घुघली के मालिक आप हैं तो कौन बोलेगा... आम नागरिक के सवाल पर नगर पंचायत के चेयरमैन ने चुप्पी तोड़ा
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : घुघली के नवागत चेयरमैन की चुप्पी को एक आम नागरिक ने तोड़ने पर मजबूर कर दिया। हुआ यूं की मंगलवार को घुघली नगर के ऑटो चालक और ई रिक्शा चालक वार्ड नंबर नौ में विवाह भवन के पास इकट्ठा हुए थे। मामला था ई रिक्शा चालक से स्टैंड वसूली न की जाए। जबकि ऑटो चालक और ठिकेदार का कहना था की ई रिक्शा चालक घुघली नगर में चलेंगे तो कोई स्टैंड की वसूली नही होगी लेकिन घुघली से बाहर सवारी लेके जाएंगे तो स्टैंड शुल्क देना होगा। इसी बात को लेकर एक हफ्ते में दो बार विवाद हो चुका है।
घुघली नगर के मालिक आप हैं तो कब बोलेंगे... इसी सवाल पर टूटी चेयरमैन की चुप्पी
मंगलवार को दोपहर में वार्ड नंबर नौ में स्थित विवाह भवन के पास ऑटो चालक ई रिक्शा चालक और ठिकेदार आपस में बहस कर रहे थे। इसी दौरान घुघली नगर के चेयरमैन, ईओ, बड़े बाबू और स्टैंड के ठिकेदार पहुंचे। घंटो से हो रहा बहस घुघली नगर के ईओ के पहुंचने के बाद तेज हो गया। चेयरमैन चुप चाप शांत खड़े होकर विवाद को देख और सुन रहे थे। बताया जा रहा है कि इसी बात पर एक आम नागरिक ने चेयरमैन संतोष जायसवाल के पास पहुंचा और सवाल पूछ दिया की इतना हंगामा हो रहा है और आप टाउन एरिया घुघली के चेयरमैन हैं तो आप क्यों नहीं कुछ बोल रहे। इस पर चेयरमैन ने जवाब दिया की सभी लोग आपस में बात कर रहे हैं न। फिर उस व्यक्ति ने पूछा की आप टाउन एरिया के मालिक हैं तो हम लोगों को कौन सुनेगा। आम नागरिक के सवाल पर चेयरमैन ने अपनी चुप्पी तोडी और ईओ बड़ेबाबु को लेकर वापस नगर पंचायत कार्यालय लौट गए। और ईओ ने निर्णय लिया की अब मामला घुघली के थाना प्रभारी नीरज रॉय सुलझाएंगे।
यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का कमान, देखें सूची